अशाेक यादव, लखनऊ। विभूति खंड स्थित सन हॉस्पिटल के निदेशक अखिलेश पांडे सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद गेट पर नोटिस चस्पा कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा था। जिसके बाद सीएचसी चिनहट के अधीक्षक डॉ सुरेश पांडे की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने गोमतीनगर स्थित सन अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अस्पताल पर ये भी आरोप हैं कि ऑक्सीजन न होने की अफवाह फैलाकर पहले तो मरीजों की भर्ती नहीं की जा रही थी और फिर मनमाने तरीके से उगाही करने का प्रयास जा रहा था।
इसकी जानकारी होने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने एसडीएम सदर को जांच का आदेश दिया था। एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी की जांच में सामने आया कि अस्पताल के पास ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टाक था।
इसके बावजूद संचालक ने अपने फायदे और मरीजों से वसूली करने के चक्कर में अस्पताल के बाहर नोटिस चस्पा किया और सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी की सूचना वायरल कर दी। जिसके बाद इस मामले में इस तरह की कार्रवाई की गई है।