चेहरे की खूबसूरती में रूकावट डालने का काम करते है अनचाहे बाल। अधिकतर लड़कियां चेहरे, पैर, आंडरआर्म्स के अनचाहें बालों को हटाने के लिए पार्लर जाकर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं और ढेरों रूपएं खर्च करती है। माना कि पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाना लोगों का क्रेज बन चुका है लेकिन आज भी कुछ लड़कियां ऐसी है जो पार्लर जाने की समर्था नहीं रखती लेकिन अपनी खूबसूरती को बनाएं ऱखना चाहती है। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं और पार्लर से वैक्सिंग करवाने से बचना चाहती है तो आज हम आपको नैचुरल वैक्स बनाने का तरीका बताएंगे जो कैमिकल्स मुक्त होगा । इसकी मदद से आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है।
जरूरी सामग्री
– 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर (gelatin powder)
– 1 चम्मच कच्चा दूध
– 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
– 1 चम्मच खीरे का रस
वैक्स बनाने का तरीका
वैक्स बनाने के लिए एक कटोरी में जिलेटिन पाउडर, कच्चा दूध, खीरे का रस और बेकिंग सोडा मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके 15 सैकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। माइक्रोवेव से निकालकर इसे फिर से मिक्स करें। अब इसको अपने अंडरआर्म्स, टांगों और अन्य हिस्सों पर लेप की तरह लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे वैक्स की तरह रिमूव करें। इससे बॉडी पर मौजूद अनचाहें बाल आसानी से हमेशा के लिए निकल जाएगे। इस प्रक्रिया को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती है और बेहतर रिजल्ट पा सकती है।