अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आज पचांयत चुनाव के तीसरे चरण लिए मतदान हो रहे हैं। इन जिलों में 20,727 मतदान केन्द्र और 49798 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी पेालिंग बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएंगी। इन 20 जिलों में 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा।
इन जिलों में हैं चुनाव- फिरोजाबाद, कासगंज, हमीरपुर, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
– मुरादाबाद में 10.5 प्रतिशत मतदान
– पीलीभीत में 11 प्रतिशत मतदान
– उन्नाव में 10.92 प्रतिशत मतदान
– कासगंज में 10 प्रतिशत मतदान
– फिरोजाबाद में 10.22 प्रतिशत मतदान
– फतेहपुर में 10.07 प्रतिशत मतदान
– उरई में 8.5 प्रतिशत मतदान
– बाराबंकी में 11 प्रतिशत मतदान