ब्रेकिंग:

चुनाव जीतने जैसा जुनून कोरोना से जंग के लिए क्यों नहीं, मोदी सरकार पर बरसे कपिल सिब्बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को पूछा कि वह कोरोनो वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए उतना ही जुनून क्यों नहीं दिखा रहे थे जितना चुनाव जीतने के लिए दिखाया गया था।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार “अपनी जिम्मेदारियों की अनदेखी” करने का आरोप लगाया है। सिब्बल ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी से सवाल किया है।

सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, “मोदीजी, आप चुनाव जीतने के लिए अपनी सारी ताकत, मांसपेशियों की शक्ति, फेफड़े की शक्ति, संसाधनों का उपयोग करते हैं। हमारे लोगों के लिए कोरोनो वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए एक ही जुनून क्यों नहीं?” 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है और उसने कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए कोई मुफ्त नहीं टीका नहीं होगा। कीमतों पर नियंत्र किए बिना बिचौलियों को ला दिया गया। कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं है।” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ”भारत की टीका की रणनीति वितरण करने नहीं, बल्कि भेदभाव करने करने वाली है।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे। सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीके की कीमत के बारे में निर्णय कंपनियों पर छोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई, पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई और न ही 6,000 की राशि खाते में जमा कराई। हां, कोरोना के नाम पर विज्ञापन और तस्वीरें छपवाईं।”

सुरजेवाला ने दावा किया, ”19 अप्रैल को टीकाकरण की उम्र तो 18 साल कर दी पर क़ीमत का निर्णय अब सरकार नही, टीका बनाने वाली कम्पनी करेगी। यानी अब टीका मुफ़्त नही, अब टीका 200 रुपये में भी नही, अब टीके की कीमत का निर्णय कम्पनी करेगी, है ना सचमुच आपदा में अवसर! मोदी है तो यह मुमकिन है।”

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com