अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले में यूपी भी अब महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों की राह पर बढ़ता हुआ दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 2967 नए केस सामने आए, जो गुरुवार को मिले नए केसों से 367 अधिक है।
वहीं, 16 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिसमें अकेले लखनऊ में 9 मौतें हुई हैं। शुक्रवार को लखनऊ में 940 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गुरुवार को यह संख्या 935 थी। ये आंकड़े कोरोना की भयावहता के संकेत दे रहे हैं।
इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1,47,591 सेम्पल टेस्ट किए गए। इस प्रकार से अब तक 3,50,70,062 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान 782 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 5,99,827 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि इस समय प्रदेश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 14,073 पर पहुंच चुकी हैं।
लखनऊ के बाद वाराणसी में कोरोना सबसे तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को यहां 253 नए मामले आए, जबकि दो की मौत हुई। कानपुर नगर, बलिया, मथुरा, इटावा तथा पीलीभीत में एक-एक मौतें हुई हैं।