जापान की राजधानी टोक्यो में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता यूएसजीएस के अनुसार 7.2 मापी गई है। टोक्यो में शाम छह बजकर 10 मिनट से ठीक पहले भूकंप आया। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र जापान के इशिनोमाकी के 34 किलोमीटर पूर्व में और 60 किलोमीटर गहराई में था।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के तुरंत बाद मियागी प्रान्त के लिए सूनामी की चेतावना जारी की है। हालांकि 90 मिनट के बाद चेतावनी वापस ले ली गई। जापान के NHK टीवी ने कहा है कि सुनामी पहले से ही मियागी तट के कुछ हिस्सों में पहुंच गई होगी।
वहां के अधिकारियों ने कहा कि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।
एनएचके ने कहा कि मजबूत टेम्पलर ने कुछ क्षेत्रों में अस्थायी ब्लैकआउट किया और बुलेट ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया।न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी ने कहा कि फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र सहित क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है।
मियागी प्रान्त में टोम शहर के एक अधिकारी अकीरा वेकिमोतो ने कहा कि भूकंप आने पर वह अपने अपार्टमेंट में थे, और अपने कमरे को लंबे समय तक हिलाते हुए महसूस किया।
वहीं, एक होटल के कर्मचारी, शोटारो सुजुकी ने कहा कि एक अस्थायी ब्लैकआउट था और लिफ्ट थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी, लेकिन फिर बिजली बहाल हो गई है। फिलहाल कोई अन्य समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे मेहमान पहली बार में चिंतित लग रहे थे, लेकिन वे सभी अपने कमरे में लौट आए हैं।”