ब्रेकिंग:

ग्रेजुएट के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती, सैलरी 65000 रुपये प्रति माह

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पद पर 44 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए gicofindia.com पर जाकर 29 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इनमें फाइनेंस/सीए कैटेगरी में 15, जनरल में 15, लीगल में 4, इंश्योरेंस में 10 रिक्तियां हैं।

आयु सीमा 
21 से 30 वर्ष 
एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता 

वेतनमान –  32,795/ प्रति माह स्केल – Rs.32795 – 1610(14) – 55335 – 1745(4) – 62315 एवं अन्य भत्तेgic assistant manager recruitment 2021
कुल सैलरी – 65,000/- रुपये 

चयन 
लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम । लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के कुल मार्क्स 200 होंगे। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 11 मार्च 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 29 मार्च 2021
आवेदन फीस का भुगतान – 11 मार्च से 29 मार्च 2021
ऑनलाइन एग्जाम की संभावित तिथि – 9 मई 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी – 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2021

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com