ब्रेकिंग:

19 मार्च को गोवा में अपना अगला मुकाबला लड़ेंगे मुक्केबाज विजेंदर

भारत के अपराजित स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह कोरोना महामारी के कारण करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। नॉकआउट किंग विजेंद्र अपने अपराजेय क्रम 12-0 को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 19 मार्च में फिर से रिंग में उतरेंगे और यह मुकाबला गोवा में मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप पर खेला जाएगा। भारत में यह पहली बार होगा जब मुक्केबाजी मुकाबला किसी कैसिनो शिप पर होगा। विजेंद्र के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा जल्द की जायेगी।

विजेंदर के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन ने सोमवार को यह घोषणा की । डब्ल्यूबीओ (वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन) मिडलवेट तथा डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंद्र ने नवंबर 2019 में दुबई में अपनी अंतिम फाइट में पूर्व कॉमनवेल्थ चैंपियन घाना के चार्ल्स अदामू को हरा कर लगातार अपनी 12वीं जीत दर्ज की थी। मार्च 2021 में विजेंद्र की 13वीं प्रोफेशनल और भारत में पांचवीं फाइट होगी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली, मुंबई और जयपुर में सभी फाइट जीती हैं।

यह मुकाबला मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप के रूफटॉप डेक पर होगा। एक जहाज के डेक पर होने वाले इस मुकाबले से भारत में प्रोफेशनल मुक्केबाजी मनोरंजन के एक नए स्तर पर पहुंच जायेगी। मैजेस्टिक प्राइड गोवा के पणजी में मांडोवी नदी में रुका हुआ है। इस जहाज से सुनहरे तट और नदी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।

लास वेगास स्टाइल के इस मुकाबले के लिए विजेंद्र ने कहा , “मैं रिंग में दोबारा वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। लेकिन मुझे इस बात से भी ख़ासा रोमांच महसूस हो रहा है कि मेरा भारत में यह मुकाबला एक जहाज के डेक पर होगा। मैं इस अभूतपूर्व प्रोफेशनल मैच का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। रिंग में फिर से वापसी के लिए मैं खुद को तैयार कर रहा हूं। मुकाबले के लिए खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। जब मैं अपनी अपराजेय क्रम को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करता हूं तो प्रतिद्वंद्वी मायने नहीं रखता।”

ईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के प्रमोटर नीरव तोमर ने विजेंद्र की आगामी फाइट पर कहा, “भारतीय प्रशंसकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वे इस अंदाज में एक कैसिनो शिप पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट के साक्षी बनेंगे। कोरोना महामारी ने हमें इतना समय दिया था कि हम यह सोच पाएं कि क्या कुछ नया किया जा सकता है और कैसे भारत में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के स्तर को बढ़ाया जा सकता है।”

मैजेस्टिक प्राइड ग्रुप ऑफ़ होटल्स एन्ड कैसीनोस के निदेशक राहुल खेत्रपाल ने इस इवेंट को लेकर कहा , “हमें गर्व है कि हम अपने कैसिनो में इस इवेंट का आयोजन कर रहे हैं, यह पहली बार है जब जब गोवा में एक कैसिनो शिप में एक फाइट नाईट का आयोजन हो रहा है और यह मुकाबला विजेंद्र का वापसी मुकाबला है इसलिए यह इवेंट और भी ख़ास बन जाता है। ”

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com