ब्रेकिंग:

09 फरवरी से खुलेंगी सभी बोर्डों की 09 से 12 की कक्षाएं

राहुल यादव, लखनऊ।   उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा-09 से कक्षा-12 तक के आवासीय विद्यालयों- जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु आगामी 09 फरवरी 2021 से पूर्ण रूप से संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।     उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य भौतिक रूप से प्रभावित रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र हित एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने तथा बोर्ड /वार्षिक परीक्षाओं के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे निर्देश दिया गया है कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सेनेटाइज़ किया जाए, विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवास, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें आइसोलेट करते हुए उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। छात्रावास में यदि कोई विद्यार्थी कोराना से संक्रमित हो जाता है तो उसका उपचार सुनिश्चित कराते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाने के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com