ब्रेकिंग:

गणतंत्र दिवस 2021: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन, CM योगी ने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा, हेलीकॉप्‍टर से बरसे फूल

अशाेक यादव, लखनऊ। देश के 72 वें गणतंत्र दिवस पर यूपी में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानभवन तो सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। इस दौरान विधानसभा मार्ग को शानदार ढंग से सजाया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर निकली खूबसूरत झांकियों ने देखने वालों का मन मोह लिया। समारोह के दौरान विधानभवन के ऊपर हेलीकाप्‍टर से पुष्‍प वर्षा भी की गई। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी समारोह में मौजूद रहे। 

भारी भीड़ को देखते हुए विधानसभा रोड बंद की गई है। चारबाग से विधानसभा मार्ग और हजरतगंज होकर बेगम हजरत महल पार्क तक निकलने वाली परेड में इस बार भी सेना की ताकत की झलक दिखी। टैंक पर सवार जवान सलामी देते रहे। सेना, अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूली बच्चों ने परेड में ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू।, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा और कदम-कदम बढ़ाए’ जा जैसे गीतों की धुनों पर कदमताल किया। 

इस मौके पर प्रदेश के 658 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव व शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के कार्य किए जाएं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस को लेकर भारत नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों की चौकसी बढ़ गई है। सीमा पर हाईटेक तरीके से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com