
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में लगातार दलित अभियंताओं को जानबूझ कर चिन्हित कर उनका उत्पीड़न प्रबंधन द्वारा किया जा रहा। जिसको लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रांतीय कार्यसमित ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है।
सभी सदस्यों ने कहा कि दो फरवरी को एसोसिएशन द्वारा बुलाये गए सम्मेलन के बाद प्रबंधन के खिलाफ दलित विरोधी कार्यवाही के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दो महीने के दो दलित अभियंताओ को प्रबंधन द्वारा रिवर्ट किया गया। दो दिन पूर्व सुरेश चंद्र बुनकर अधीक्षण अभियंता जलविद्युत को रिवर्ट कर अधिशाषी अभियंता बना दिया गया। जिस पर दलित अभियंताओं ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है। एसोसिएशन की ओर से अब करो मरो की तर्ज पर आंदोलन करने का एलान किया गया है।
उ.प्र. पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अतरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, बालक राम एचपी कौशल, रणजीत कुमार, आनंद कन्नौजिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में दो फरवरी को सम्मेलन के बाद आर पर की लड़ई लड़ने का एलान किया गया है।