ब्रेकिंग:

आप एमएलए सोमनाथ भारती को मिली सशर्त जमानत, बिना इजाजत नहीं जा सकेंगे देश से बाहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने और शहर कोतवाल को वर्दी उतरवाने की धमकी देने के आरोपी दिल्ली के आप पार्टी के विधायक व पूर्व कानून मंत्री को सशर्त जमानत मिल गई है। शर्तों के पालन के साथ ही उन्‍हें दो जमानतदारों के साथ पचास हजार का निजी मुचलका भी देना होगा। विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए अपर जिला जज ने जमानत दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया है।

शनिवार को आरोपी आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत पर विशेष न्यायाधीश एमएपी एमएलए अपर जिला जज विनोद कुमार बरनवाल की अदालत में जमानत पर बहस हुई। आरोपी के अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने अपने तथ्य रखे वहीं विशेष लोक अभियोजक संदीप सिंह जमानत खारिज करने के लिए तर्क प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक के विरुद्ध शहर कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी।

इसके साथ ही कोतवाल को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी थी। न्यायाधीश ने दोनों अधिवक्ताओं के तर्कों के सुना और आरोपी को सर्शत जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश ने पचास हजार के निजी मुचलके व उतनी ही धनराशि के दो जामनते देने पर रिहा करने का आदेश दिया है। साथ ही पाबंद किया है कि बिना कोर्ट की अनुमति के देश के बाहर नहीं जाएंगे।

विधायक सोमनाथ भारती को शुक्रवार को सुल्‍तानपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत से शुक्रवार को जमानत मिल गई थी। उनके खिलाफ रायबरेली और अमेठी में दो केस दर्ज हुए थे। शनिवार को दूसरे मामले की सुनवाई हुई। 

11 जनवरी को भारती, रायबरेली गेस्‍ट हाउस से निकलकर एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया। इसके बाद भारती की पुलिसवालों से काफी तीखी बहस हुई। इसी दौरान एक युवक ने भारती पर स्‍याही भी फेंक दी। भारती की उस युवक के साथ भी तीखी नोंकझोंक हुई। दोनों तरफ से जमकर अप्रिय शब्‍दों का इस्‍तेमाल हुआ।

इसके बाद पुलिस ने भारती को गेस्‍ट हाउस में ही रोक लिया। आरोप है कि भारती पर स्‍याही से हमला इसलिए हुआ क्‍योंकि उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के अस्‍पतालों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। पुलिस का कहना है कि भारती को समूहों के बीच शत्रुता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक वीडियो लिंक में आप विधायक कथित तौर पर हिन्‍दी में यह कहते देखे गए है कि ‘अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ स्‍याही हमले के थोड़ी ही देर बाद भारती ने एक वीडियो क्‍ल‍िप रिट्वीट किया जिसमें वह महिला अत्‍याचारों की बात करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ अपशब्‍दों का प्रयाग करते सुने गए।

रायबरेली पुलिस के अनुसार सोमनाथ भारती को भाजपा कार्यकर्ता सोमनाथ साहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। यह शिकायत उत्‍तर प्रदेश की महिलाओं के खिलाफ पिछले हफ्ते उनकी कथित टिप्‍पणियों को लेकर दर्ज कराई गई है।

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com