राहुल यादव, लखनऊ।बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं हैण्डबाल फेडरेशन आफ इण्डिया की चेयरपर्सन अलका दास का जन्मदिन आज उनके आवास विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक वृहद खिचड़ी भोज एवं असहाय व अशक्त लोगों को इस कड़कड़ाती सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। शहर में भी कई जगहों पर कम्बल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
सैंकड़ों युवाओं, खेल प्रमियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों नेअलका दास गुप्ता को पुष्प भेंटकर बधाइयां दीं।
खिलाड़ियों एवं बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास एवं वाइस चेयरमैन सोनाक्षी दास ने अलका दास को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
यू0पी0 बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं बीबीडी यूनिवर्सिटी परिवार के सदस्यों एवं लखनऊ विकास मंच के पदाधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
लखनऊ के प्रमुख समाजसेवियों ने भी अलका दास के जन्मदिन पर उनके आवास विक्रमादित्य मार्ग पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बाबू बनारसी दास के निजी सचिव रहे धर्म सिंह, सुदरमा सिंह, अरूण गुप्ता, डा0 रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, अमित चैधरी, राम मोहन अग्रवाल, सुशील दुबे, प्रिया गुप्ता, वंदनाराज अवस्थी, शान बक्शी, वीरेन्द्र तिवारी, अतीक अंसारी, कमलेश गुप्ता, ऊषा बाल्मीकि, चन्द्रा रावत, सीमा चैधरी, डा0 पी.एस. जायसवाल, नेहाल खान, नवीन बाबा रस्तोगी, सर्वेश अवस्थी, रवि विश्वकर्मा, हसन आब्दी, अजय श्रीवास्तव, वसीम खान, रिषभ गुप्ता, आजाद श्रवण कुमार, अब्दुल्ला, अनूप कनौजिया, महेश राठौर, नीरज गुप्ता, कमल बाल्मीकि, अशोक गुप्ता ताऊ, संदीप अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, एडवोकेट सतेन्द्र सिंह, के0सरन एडवोकेट, ऊषा गुप्ता सहित सैंकड़ों लोगों ने अलका दास को जन्मदिन की बधाई दी है।