ब्रेकिंग:

कोरोना वैक्सीन को लेकर अब बोले अखिलेश यादव, बिना पर्याप्त ट्रायल टीकाकरण घातक

अशाेक यादव, लखनऊ। बुन्देलखण्ड में एक बार फिर सपा को मजबूत करने के अभियान में गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सभी जातियों को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चित्रकूट को कोई नई परियोजना नहीं दी बल्कि सपा सरकार के कामों का रंग बदलकर अपना नाम लिखा रही है।

कोरोना वैक्सीन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि गरीबों को वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है।

3कहा कि वैक्सीन को लेकर अब कंपनियां ही आपस में लड़ रही हैं। बिना पर्याप्त ट्रायल के वैक्सीन लगाने की तैयारी है, जो घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून सरकार ने बना रखा है कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी को कुछ हुआ तो उसके लिए कंपनी को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। इससे पहले भी अखिलेश ने कहा था कि भाजपा की वैक्सीन वह नहीं लगवाएंगे। इसे लेकर अखिलेश की जबरदस्त घेरेबंदी शुरू हो गई थी।  

अखिलेश यादव पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। चार्टर प्लेन से देवांगना हवाई पट्टी पर उतरते ही सपा अध्यक्ष ने माडिया को बताया कि यह हवाई पट्टी नेता जी (मुलायम सिंह) की देन है। चार वर्ष में भाजपा सरकार इसका काम तो पूरा नहीं कर पाई लेकिन रंग बदल कर अपना काम जरूर बता दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में हत्याएं हो रही हैं। खुलेआम गोलियां चलती हैं। महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं बढ़ गई हैं। बदायूं की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मेडिकल रिपोर्ट पर गौर न किया जाता तो यह मामला भी दब जाता। हाथरस में भी ऐसी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के दम पर प्रदेश सरकार फेंक एनकाउंटर कराकर प्रदेश में दहशत फैला रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट को सपा सरकार ने बहुत परियोजनाएं दी हैं। लक्ष्मण पहाड़ी के रोप-वे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका कलर लाल था, भाजपा सरकार ने इसे भगवा कर अपनी सौगात बता दी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने लोकसभा व राज्यसभा दोनों जगह कृषि कानूनों का विरोध किया है। सरकार ने बिजली, खाद, बीज, डीजल आदि के दाम बढ़ा दिए। खाद की बोरियों का वजन कम कर दिया और दाम बढ़ा दिए।

सपा मुखिया ने कहा कि 2022 के चुनाव में सपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा इस बार किसी बड़े दल से समझौता नहीं करेगी, बल्कि छोटे दलों के लिए रास्ता खुला रहेगा।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com