ब्रेकिंग:

कोरोना के बाद राज्य में बर्ड फ्लू बीमारी को लेकर चेतावनी,एसओपी जारी

बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए वन विभाग के बाद पशुपालन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सीवीओ को प्रवासी पक्षी और पोल्ट्री फार्म की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एहतियातन पोल्ट्री फार्म के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है।

पशुपालन निदेशक डॉ.  केके जोशी ने बताया कि इस सीजन के दौरान विभाग सामान्य तौर पर भी जांच करता रहा है। आज सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों को लेकर एसओपी लागू की गई है। प्रवासी पक्षियों से दूरी बनाने और फार्म के भीतर पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पोल्ट्री फार्म में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुर्गों के अवशेष अंगों को कीटाणुयुक्त दवाओं से उपचार करने बाद गडढे में दबाना होगा। फार्म संचालकों को कहा गया है कि किसी भी मुर्गे में दस्त, लड़खड़ा कर चलने और मृत्युदर बढ़ने की स्थिति में तत्काल पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाए।

बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच मंगलवार को दून में तीन जगह तीन पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। इन पक्षियों में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते सेंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भिजवाए गए हैं।

डीएफओ देहरादून राजीव धीमान  ने बताया कि मंगलवार दोपहर किसी ने एसएसपी कार्यालय परिसर में दो कौवों के मरे होने की सूचना दी। दोनों के सेंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए इंडियर वैटेनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली भिजवाए जा रहे हैं। रायपुर के जंगलों में भी एक पक्षी मंगलवार दोपहर मृत पाया गया। दो दिन पूर्व कौलागढ़ और शास्त्री नगर में भी इसी तरह तीन पक्षी मृत पाए गए थे। 

पशुपालन निदेशक डॉ. केके जोशी ने साथ ही यह भी कहा कि बर्ड फ्लू की वजह से चिकन खाने में कोई खतरा नहीं है। इसका विषाणू गर्म होने पर निष्क्रीय हो जाता है। इसलिए पके हुए चिकन को खाना सुरक्षित है।

Loading...

Check Also

मकर सक्रांति पर अखाड़ों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने किया आस्था स्नान, महाकुम्भ में हेलिकॉप्टर से पुष्प हुई वर्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, महाकुम्भ नगर / लखनऊ : तीर्थराज, प्रयागराज में सनातन आस्था के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com