नई दिल्ली। कमला मार्केट थाना अंतर्गत आने वाले शाहगंज इलाके में हथियार बंद बदमाशों ने शुक्रवार तड़के किन्नर के घर में घुसकर उसे बंधक बना लिया। बदमाश करीब आधे घंटे तक उसके घर में रहे और 50 तोला सोना व 6 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
शुक्रवार तड़के तीन बजे चार हथियार बंद बदमाश शाहगंज इलाके में किन्नर गरु बेला के मकान में घुसे थे। तीन मंजिला मकान में प्रथम तल पर गरु बेला जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं