ब्रेकिंग:

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से टिकट दिया है.दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के साथ पार्टी के कई और नेता भी शामिल थे. गौरतलब है कि कर्नाटक में एक ही चरण में मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्‍टेशन होंगे.

कर्नाटक में 5 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए कोशिश कर रही भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है.

प्रमुख उम्मीदवार और उनकी विधानसभा सीट

बीएस यदुरप्पा: बीजेपी की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. शाइकारिपूरा से मैदान में हैं.

के एस इश्वरप्पा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और यदुरप्पा से मतभेदों को लेकर जाने जाते हैं. इस चुनाव में शिवामोगा सीट से मैदान में हैं.

जगदीश शेट्टर: विपक्ष के नेता हैं और पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. इस बार हुबली धरवाड से चुनाव लड़ रहे हैं.

बी श्रीरामुलु: बीजेपी के प्रमुख नेताओं मे से एक जी जनार्धन रेड्डी के करीबी हैं. मोलाकल्मुरु से चुनावी मैदान में हैं.

एस सुरेश कुमार: पूर्व कानून मंत्री हैं और राजाजी नगर से मैदान में हैं.

आर अशोक: पूर्व गृह मंत्री हैं और इस चुनाव में पदमानाभानगर से मैदा में हैं.

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com