ग्वालियर: लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर में “सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना व प्रयोगिकरण” का उद्घाटन आज संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने किया। उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. डुरेहा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें प्राकृतिक ऊर्जा पर अपनी निर्भरता को बढ़ाना चाहिए। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के इन्ही विचारांे का अनुसरण करते हुए हमें निर्देशित किया कि हमें इस विचार को प्रायोगिक व व्यवहारिक रूप देना चाहिए। मुझे प्रसन्नता हैं कि आज हम इस कार्य को पूर्ण कर इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय हैं कि संस्थान ने यह कार्य M/s PEC Limited (भारत सरकार का उपक्रम) को दिया था। जिसमें संस्थान की 14 भवनों के छतों पर 650 के.वी के संयंत्र स्थापित किए गए। इस संयंत्र के माध्यम से जो बिजली उत्पादित की जाएगी उसे संस्थान मे प्रयोग किया जाएगा व अतिरिक्त युनिट को एम.पी.एम.के.वी.वी को दिया जाएगा। अतिरिक्त युनिट की राशि का समायोजन संस्थान के बिजली के बिल से किया जाएगा। M/s PEC Limited के अनुराग ने बताया कि संस्थान में लगाया गया संयंत्र मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा संयंत्र हैं।