ब्रेकिंग:

मालगाड़ी की औसत गति में 100% से अधिक का सुधार

राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन ने बीओटी (निर्माण, संचालन और हस्तांतरण) योजना के तहत सार्वजनिक निजी भागीदारी में प्रयागराज डिवीजन के गुड्स शेड के विकास के लिए इच्छुक व्यक्तियों, ग्राहकों, स्टार्ट-अप, कंपनियों व एजेंसियों से (ईओआई) अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है। इस अभूतपूर्व सुनहरे अवसर में, माल भाड़ा संरचना में किसी भी परिवर्तन के बिना राजस्व साझाकरण मॉडल पर अभिनव व्यापार प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इस पीपीपी योजना के तहत विकास के लिए लक्षित गुड्स शेड अलीगढ़, मैनपुरी, सीपीसी कानपुर, चुनार, नैनी, मिर्जापुर, इटावा, एटा, शिकोहाबाद, पनकी धाम और फतेहपुर हैं। माल शेड में विकासात्मक कार्यों में लोडिंग, अनलोडिंग सरफेस, सर्कुलेटिंग एरिया, लाइटिंग, श्रमिकों के विश्राम के स्थानों  पर सुविधाओं, मर्चेंट मीटिंग रूम, एप्रोच रोड अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि में सुधार शामिल होगा। आमंत्रित अभिरुचि की अभिव्यक्ति  के तहत चयनित एजेंसी को एजेंसी द्वारा पहचान किए गए विकास कार्यों करने के लिए सौंपा जाएगा। ।
इस अनूठे अवसर में आवेदक किसी भी नवोन्मेषी व्यवसाय प्रस्ताव और राजस्व साझेदारी मॉडल को केवल इस शर्त के साथ प्रस्तुत करने के लिए स्वतंत्र है कि रेलवे में माल परिवहन के किराया ढांचे में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति, ग्राहक, स्टार्ट-अप, कंपनियां व एजेंसियां माल अपने व्यावसायिक प्रस्तावों को 11 सितंबर, 2020 के 15 बजे या उससे पहले मंडल रेल  प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज की वाणिज्यिक शाखा में जमा कर सकते हैं। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंशु पांडे ने बताया कि दिनांक 11.09.20 के बाद सभी आवेदकों के साथ चर्चा भी आयोजित की जाएगी एवं इसके लिए नियत समय के विषय में सभी आवेदकों को भी सूचित किया जाएगा। प्राप्त अभिरुचि की अभिव्यक्ति  प्रस्तावों की जांच की जाएगी और बीओटी (निर्मित, संचालित और हस्तांतरण) योजना के तहत गुड्स शेड के विकास के लिए एजेंसी के चयन के लिए और मूल्यांकन किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे ने माल ढुलाई लोड बढ़ाने, माल गाड़ियों की गति बढ़ाने, लोडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, रियायतों के समय पर क्रियान्वयन और माल भाड़ा प्रोत्साहन योजनाओं आदि के लिए कई कदम उठाए हैं। चल रहे कोविड-19 संकट के बावजूद, उत्तर मध्य रेलवे ने जुलाई -2020 में जुलाई -19 की तुलना में अधिक माल लदान किया  है और इस सकारात्मक लोडिंग को जारी रखते हुए अगस्त -19 में 1.09 मिलियन टन लदान की तुलना में अगस्त -20 में 28 तारीख़ तक 1.13 मिलियन टन का माल लदान दर्ज किया गया है।  अगस्त, 20 में, माल गाड़ियों ने अगस्त -2019 की तुलना  में 100% से अधिक की वृद्धि दर्ज करते हुए उत्तर मध्य रेलवे पर 47.54 किमी प्रति घंटे की औसत गति दर्ज की है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com