ब्रेकिंग:

कोरोना मरीजों की संख्या 5.82 लाख हुई, रिकवरी दर 59.24 फीसदी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या मंगलवार की रात 5.82 लाख की संख्या को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ती जा रही है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.97 फीसदी रही। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 582482 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 566840 थी। अब तक कुल 345070 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 17,322 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अन्य 220024 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच चुकी है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,10,292 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 86,08,654 हो गयी है।

आईसीएमआर द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1049 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नमूनों की जांच की जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 86,08,654 हो गयी है।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4878 मामले दर्ज किये गये और 245 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174761 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7855 हो गयी है। राज्य में 90911 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तमिलनाडु में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही तेज वृद्धि से यह संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 90167 पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 1201 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 50074 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2199 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 87360 हो गई। इस अवधि में 62 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2742 हो गई। राजधानी में 58348 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 32643 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1848 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 23670 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 22828 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 672 लोगों की मौत हुई है जबकि 15506 मरीज स्वस्थ हो गए है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com