ब्रेकिंग:

नीरव मोदी भाग गया , ललित मोदी भाग गया , विजय माल्या भाग गया और देश के चौकीदार ने कुछ नहीं किया : राहुल गाँधी

बेंगलुरू : चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘नीरव मोदी भाग गया। ललित मोदी भाग गया। विजय माल्या भाग गया और देश के चौकीदार ने कुछ नहीं किया।’ राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र के नोटबंदी वाले फैसले पर सवाल उठाए। कहा कि पीएम मोदी 500 और 1000 के नोट पसंद नहीं करते। देश की जनता बैंक के बाहर और काला धन वाले पीछे के दरवाजे से बैंक के अंदर। करीब पांच महीने बाद पता चलता है कि किसानों का 22 हजार करोड़ नीरव मोदी की जेब में जा चुका है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि गरीबों का पैसा उद्योगपतियों की जेबों में जा रहा है।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘पैसा किसानों, मजदूरों की जेब से निकलकर 10 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है। आपने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ किया, मोदी जी क्या आप हिन्दुस्तान के किसानों का लोन माफ करोगे? कोई जवाब नहीं मिला।’ राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र के नोटबंदी वाले फैसले पर सवाल उठाए। कहा कि पीएम मोदी 500 और 1000 के नोट पसंद नहीं करते।

राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को किसानों, रोजगार और कालाधन जैसे अहम मुद्दों पर घेर रहे हैं। राहुल गांधी ने पिछले दिनों उजागर हुए करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था। राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने बड़े जादूगर हैं कि लोकतंत्र को भी गायब कर सकते हैं। राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम वाले ट्वीट को ट्वीट करते हुए सुझाव तक दिया था कि वह नीरव मोदी जैसे घोटालेबाजों पर बात करें।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com