अशोक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन बेहद जरूरी है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पिछले 4 से 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं। सीएम ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में 308 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि हम स्थिति से हर संभव तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास टेस्टिंग के लिए लैब नहीं थी लेकिन अब हमारे पास 10 लैब हैं।
हमने कोविड केयर फंड स्थापित किया है, ताकि टेस्टिंग की सुविधाएं बेहतर हो सकें। सीएम ने कहा कि इसके साथ ही हम ज्यादा पीपीई, टेस्टिंग किट्स और वेंटिलाइजर्स की व्यवस्था कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी 24 मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया गया है. इनमें से 10 में पहले से ही कोरोना टेस्ट करने की सुविधा है, बाकी 14 मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही लैब स्थापित कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इसी क्रम में हम प्रदेश के हर जिले में कोरोना कलेक्शन सेंटर स्थापित कर रहे हैं।
राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र के सहयोग से प्रभावी इंतजाम कर रही है और अभी तक यूपी में 10 लैब संचालित है, जिसे बढ़ाया जा रहा है। कोविड L1, L2 और L3 अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
कोविड-19 जांच के लिए राज्य सरकार मंडलीय मुख्यालयों वाले सभी जिला अस्पतालों में लैब स्थापित करने जा रही है। सभी जिलों में कोविड 19 के कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 6 मंडलीय मुख्यालयों में देवीपाटन मंडल में गोंडा, मिर्जापुर मंडल में मिर्जापुर, बरेली मंडल में बरेली, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद और वाराणसी में बीएचयू के अलावा एक और हॉस्पीटल के अलावा लखनऊ में केजीएमयू और एसजीपीजीआई की लैब को अपग्रेड किया जा रहा है।
यहां लेवल थ्री की लैब बनाई जा रही है, जो किसी भी तरह के वायरस की जांच के लिए सक्ष म होगी प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों में भी कोविड-19 की लैब की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी की टीम 11 की बैठक खत्म हो गई इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई सीएम ने निर्देश दिए है, कि तबलीगी जमात के लोगों पर कार्रवाई की जाए। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।