ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर साइड इफेक्ट, जा सकती हैं 52% नौकरियां

अशोक यादव, लखनऊ। भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। दुनियाभर में तकरीबन 70 हजार लोगों की जान लेने और 12 लाख से अधिक लोगों को बीमार करने वाले कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत में 21 दिनों तक लॉकडाउन है।

इस देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। इससे देश में 52 फीसदी तक नौकरियां कम होने की आशंका है।

CII के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण ‘CII सीईओ स्नैप पोल’ के मुताबिक मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की आय गिरी है।

सर्वेक्षण के अनुसार, ‘चालू तिमाही (अप्रैल-जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 फीसदी से अधिक कमी आने की आशंका है ।’

CII के मुताबिक घरेलू कंपनियों के मुनाफे में तेज गिरावट का असर देश की आर्थिक वृद्धि दर पर भी पड़ेगा। रोजगार के स्तर पर इनसे संबंधित क्षेत्रों में 52 फीसदी तक नौकरियां कम हो सकती हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, लॉकडाउन खत्म होने के बाद 47 फीसदी कंपनियों में 15 फीसदी से कम नौकरियां जाने की आशंका है। जबकि 32 फीसदी कंपनियों में नौकरियां जाने की दर 15 से 30 फीसदी होगी।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com