ब्रेकिंग:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में विराट कोहली की बल्‍लेबाजी का संघर्ष जारी , दक्षिण अफ्रीका के 355 के जबाब में भारत दूसरे दिन 155 पर 5 विकेट

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी का संघर्ष जारी है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 335 रनों के जवाब में दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर 5 विकेट पर 183 रन था. कप्‍तान विराट कोहली 85 और हरफनमौला हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट के अलावा भारतीय टीम के लिए मुरली विजय (46) ही विकेट पर रुकने का जज्‍बा दिखा सके. केएल राहुल (10), चेतेश्‍वर पुजारा (0), रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) सस्‍ते में आउट हुए. भारत अभी भी दक्षिण अफ्रीका के स्‍कोर से 152 रन पीछे है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी आज लंच से पहले 335 रन पर सिमट गई. टीम के लिए एडेन मार्कराम और हाशिम अमला के बाद आज कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (63)ने भी अर्धशतक जमाया.भारत के लिए आर. अश्विन ने सर्वाधिक चार और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए.मैच के तीसरे दिन कल देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली की टीम पहली पारी में अपने स्‍कोर को कहां तक पहुंचाने में कामयाब होती है.

विकेट पतन: 28-1 (राहुल, 9.3), 28-2 (पुजारा, 9.4), 107-3 (विजय, 36.5), 132-4 (रोहित, 45.5), 164-5 (पार्थिव, 53.4)

लंच के पहले 335 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी पारी
इससे पहले, दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने की. शुरुआती दो ओवर में एक-एक रन बना. दिन के 9वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी भारत के लिए पहली कामयाबी लेकर आए. उन्‍होंने केशव महाराज (18रन, 54 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर पार्थिव पटेल से कैच कराया. शमी के टेस्‍ट करियर का यह 100वां विकेट रहा. इसके अगले ही ओवर में कप्‍तान कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी के लिए उतारा. भारतीय टीम को जल्‍द ही कागिसो रबाडा का विकेट भी मिल सकता था लेकिन अश्विन के ओवर में लगातार दो गेंदों पर पहले विराट कोहली और फिर हार्दिक पंड्या उनका कैच नहीं लपक पाए.जल्‍द ही डु प्‍लेसिस ने अपना अर्धशतक 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट कागिसो रबाडा के रूप में गिरा, उन्‍हें 11 रन के स्‍कोर पर ईशांत शर्मा ने हार्दिक पंड्या से कैच कराया.दक्षिण अफ्रीका के अगले दो विकेट कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (63) और मोर्ने मोर्केल (6) के रूप में गिरे. डु प्‍लेसिस को ईशांत और मोर्केल को अश्विन ने आउट किया. भारत के लिए अश्विन ने चार और ईशांत ने तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 335 रन पर सिमट गई. लंच के समय भारतीय टीम की पहली पारी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 4 रन था.

विकेट पतन: 85-1 (एल्‍गर, 29.3),148-2 (मार्कराम, 47.3),199-3 (डिविलियर्स, 62.4), 246-4 (अमला, 80.5), 250-5 (डिकॉक, 81.1), 251-6 (फिलेंडर, 83), ,282-7 (केशव महाराज, 98.5), 324-8 (रबाडा, 110.3), 333-9 (डु प्‍लेसिस, 112.4), 335-10 (मोर्केल, 113.5)

दूसरा सेशन: लगातार गेंदों पर आउट हुए राहुल और पुजारा
पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरुआती ओवर स्पिनर केशव महाराज ने फेंका, जिसमें मुरली विजय ने पहली की गेंद पर चौका जमाया. लंच के बाद पारी का दूसरा ओवर मोर्ने मोर्केल ने फेंका जिसमें राहुल ने चौका लगाया.लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर स्पिनर केशव महाराजा ने फेंका, जिसमें मुरली विजय ने पहली की गेंद पर चौका जमाया. लंच के बाद पारी का दूसरा ओवर मोर्ने मोर्केल ने फेंका जिसमें राहुल ने चौका लगाया. पारी के 8वें ओवर में विजय और राहुल, दोनों ने मोर्केल को एक-एक चौका जमाया. इस ओवर में 9 रन बने.पारी का 10वां ओवर दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन रहा और इसमें भारत को दो विकेट गंवाने पड़े. मोर्केल की ओर से फेंके गए इस ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल (10 रन, 21 गेंद, दो चौके) आउट हो गए. मोर्केल ने उन्‍हें अपनी ही गेंद पर कैच किया. टीम इंडिया इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि अगली ही गेंद पर चेतेश्‍वर पुजारा (0)रन आउट हो गए. 28 रन के कुल स्‍कोर पर भारत को यह दोनों झटके लगे.  विराट कोहली आज शुरुआत से ही विश्‍वास से भरे दिख रहे थे. उन्‍होंने पारी के 12वें ओवर में मोर्केल को दो चौके जमाए. अगले ही ओवर में उन्‍होंने रबाडा को भी चौका लगाया.

क्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है जहां उसने छह में से पांच सीरीज गंवाई हैं जबकि एक ड्रॉ रही. भारत ने 1992 से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले 17 टेस्ट में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है. टीम ने एक जीत 2006-07 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में जबकि एक 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दर्ज की. भारत ने हालांकि पिछले दो दौरों पर दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम ने 2010-11 में सीरीज ड्रॉ कराई जबकि 2013-14 में उसे कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com