रुद्रपुर : रुद्रपुर में शुक्रवार देर रात दीपावली के त्यौहार मनाने की तैयारी में जुटे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। गदरपुर से स्कूटी से घर लौट रहे भाई-बहन को हाईवे पर ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की दर्दनाक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। अल्मोड़ा जिले के मासी चौखटिया निवासी गिरधर सिंह बिष्ट पंजाब में नौकरी करते हैं। उन्होंने यहां कोतवाली क्षेत्र के हंस विहार कालोनी में घर बनाया है। जहां उनकी पत्नी अपने दो बच्चों समेत रहती हैं। उनकी बेटी निशा (22) और बेटा देवेश सिंह बिष्ट (18) किसी काम से गदरपुर गए थे। शुक्रवार रात दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे-74 पर कीरतपुर मोड़ पर भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसपी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर से परिचितों को फोन कर घटना की जानकारी दी।
रिश्तेदारों ने मृतकों के पिता को भी सूचना दे दी है। दिल की मरीज होने की वजह फिलहाल उसकी मां को सूचना नहीं दी गई है। भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं, शनिवार सुबह पिथौरागढ़ में चुपकोट बैंड से पहले एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर जमराडी निवासी कैलाश सिंह पुत्र गणेश सिंह 26 साल घायल हो गया। जबकि भरत सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह(17) निवासी जमराड़ी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।