ब्रेकिंग:

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के वाबजूद , टीम इंडिया की केपटाउन टेस्‍ट के चौथे दिन ही 72 रन की शर्मनाक हार

केपटाउन: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्‍लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन ने पानी फेर दिया. बल्‍लेबाजों की इस नाकामी के कारण विराट कोहली की टीम इंडिया को केपटाउन टेस्‍ट के चौथे दिन ही 72 रन की शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है. यह स्थिति तब है जब मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारतीय गेंदबाजों ने आज चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 130 रन के छोटे स्‍कोर पर आउट करके टीम को जीत हासिल करने का सुनहरा मौका दिया था. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को मिली 77 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद जीत के लिए 208 रन बनाने का लक्ष्‍य था, लेकिन घरेलू मैदानों पर रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज न्‍यूलैंड्स के विकेट पर भीगी बिल्‍ली बने नजर आए. पूरी टीम  42.4 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई. बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन किस कदर खराब रहा, इस बात का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही पारियों में भारतीय टीम 100 रन के पहले ही सात विकेट गंवा चुकी थी. 37 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में भारत के टॉप स्‍कोरर रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए वेर्नोन फिलेंडर ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए.इस जीत के सहारे दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्‍ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.चाय के बाद अश्विन और भुवनेश्‍वर ने भारतीय टीम के स्‍कोर को किसी तरह 100 रन के पार पहुंचाया. 35 ओवर के बाद स्पिनर केशव महाराज को गेंदबाजी के लिए लाया गया.उनका ओवर मेडन रहा.

विकेट पतन: 30-1 (धवन, 7.5), 30-2 (विजय, 8.5), ,39-3 (पुजारा, 12.2), ,71-4 (कोहली, 21.4), 77-6 (पंड्या, 24.1), 82-7 (साहा, 28.6)

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेर्नोन फिलेंडर ने फेंका जिसमें एक रन बना. मोर्ने मोर्केल की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में भी एक रन आया. पारी के तीसरे ओवर में अम्‍पायर ने फिलेंडर की गेंद पर विजय को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया था लेकिन रिव्‍यू में विजय बचने में सफल रहे.भारतीय पारी का पहला चौका पारी के चौथे ओवर में विजय ने मोर्केल की गेंद पर जमाया.धवन ने इसके बाद अगले दो ओवरों में भी चौके लगाए.किस्‍मत आज मुरली विजय पर मेहरबान थी. पारी के सातवें ओवर में उन्‍हें फिलेंडर की गेंद पर अम्‍पायर ने विकेट के पीछे आउट दे दिया था लेकिन रिव्‍यू में वे फिर बचने में सफल रहे. पारी के 8वें और 9वें ओवर में भारत को दो झटके लगे और दोनों ओपनर शिखर धवन (16) और मुरली विजय (13) पेवेलियन लौट गए. धवन को जहां मोर्ने मोर्केल ने अतिरिक्‍त खिलाड़ी क्रिस मॉरिस से कैच कराया, वहीं विजय का कैच फिलेंडर की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने लपका.भारत का तीसरा विकेट चेतेश्‍वर पुजारा (4 रन, 13 गेंद) के रूप में गिरा, जिन्‍हें मोर्केल ने विकेटकीपर डिकॉक से कैच कराया. तीन विकेट गिरने से मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 50 रन के पार पहुंचाया.दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरी पारी में प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन की कमी बेहद खली.वे मैच के दौरान चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका पारी के 22वें ओवर में वेर्नोन फिलेंडर ने कप्‍तान विराट कोहली (28रन, 40 गेंद, चार चौके) को एलबीडब्‍ल्‍यू करके दिया. अगले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा का विकेट भी मिल सकता था लेकिन रबाडा की गेंद पर केशव महाराज ने उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया.टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका पारी के 22वें ओवर में वेर्नोन फिलेंडर ने कप्‍तान विराट कोहली (28रन, 40 गेंद, चार चौके) को एलबीडब्‍ल्‍यू करके दिया. अगले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा का विकेट भी मिल सकता था लेकिन रबाडा की गेंद पर केशव महाराज ने उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया.बहरहाल, रोहित (10 रन, 30 गेंद)ने इसके बाद अपना विकेट गंवाने में ज्‍यादा देर नहीं लगाई और अगले ही ओवर में फिलेंडर की गेंद पर बोल्‍ड हो गए.टीम इंडिया के अगले दो विकेट हार्दिक पंड्या (1)और ऋद्धिमान साहा (8) के रूप में गिरे.चाय के समय तक ही 82 रन पर सात विकेट गंवाते हुए टीम इंडिया हार के बेहद करीब पहुंच गई थी.

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com