ब्रेकिंग:

Haryana Election 2019: सीएम खट्टर साइकिल तो दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से पहुंचे मतदान केंद्र

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाला। मतदान करने से पहले वह चंडीगढ़ से करनाल शताब्दी ट्रेन से पहुंचे। इसके बाद वह साइकिल से मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस दौरान अन्य मतदाताओं से अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें इसके बाद ही कुछ खाएं। मैं भी मतदान करने करनाल जा रहा हूं। बता दें कि अकेले हरियाणा के मुख्यमंत्री ही ऐसे नहीं हैं जो अपने निजी वाहन से मतदान करने नहीं पहुंचे। इनके अवाला जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला भी ट्रैक्टर से मतदान केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने ट्रैक्टर से आने की वजह से भी बताई थी। चौटाला ने कहा था कि हरियाणा इस चुनाव में बदलाव चाहता है। आज मैं ट्रैक्टर से मतदान केंद्र तक इसलिए आया हूं क्योंकि यह हमारी पहचान से जुड़ा है। बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यहां मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही है। दोनों प्रमुख दलों ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है। और सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल यानी INLD 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी बनने के बाद पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही JJP भी पूरा ज़ोर लगा रही है। हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। बीजेपी, शिवसेना का मुक़ाबला कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन से है। बीजेपी 164 सीटों पर क़िस्मत आज़मा रही है। शिवसेना ने गठबंधन समझौते के तहत 126 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस एनसीपी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 147 और एनसीपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने भी हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले लोगों से अपील की है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं आम लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह मतदान में बड़ी संख्या में हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। पीएम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हो रहे मतदान को लेकर भी ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने मराठी में लोगों से वोट डालने के लिए घरों से निकलने की अपील की।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com