बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी बेटी व एक्ट्रेस सारा अली खान एक सलाह दी है। सैफ न सारा को स्टार बनने पर नहीं बल्कि एक्टिंग पर ध्यान फोकस करने की नसीहत दी है। सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद सारा ने सुपरहिट फिल्म ‘सिंबा’ में भी काम किया। सारा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नईं हैं इसलिए उनके पिता सैफ उन्हें वक्त-वक्त पर सलाह देते रहते हैं। सैफ से पूछा गया कि वह सारा को क्या सलाह देते हैं, तो उन्होंने कहा,‘‘मैं उसे हमेशा कहता हूं कि एक्टिंग पर फोकस करो, स्टार बनने पर नहीं। मैंने सारा को स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने और अपनी वास्तविकता को बनाए रखने की सलाह दी है। सैफ ने कहा कि उन्हें मशहूर होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद सारा ने सुपरहिट फिल्म ‘सिंबाश् में भी काम किया। सारा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नईं हैं इसलिए उनके पिता सैफ उन्हें वक्त-वक्त पर सलाह देते रहते हैं।उनका मानना है कि इसकी वजह से चीजें आसानी से नहीं हो पातीं।
सैफ ने सारा अली की दी नसीहत, बोले- एक्टिंग पर फोकस करो, स्टार बनने पर नहीं।
Loading...