लाहौर : अकाउंटेबिलिटी (एनएबी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही सात साल की सजा काट रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एक टीम शुक्रवार को कोट लखपत जेल में उनसे मिलेगी और उनकी फिजिकल रिमांड के लिए उन्हें जवाबदेही अदालत में ले जाएगी। एनएबी ने चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर हैं। एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री,खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है। जांच के दौरान यह पता चला था कि विदेशियों के लिए शेयर जारी करने के नाम पर 2001 से 2017 तक मिलों में भारी निवेश किया गया था। दरअसल चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही सात साल की सजा काट रहे हैं। बाद में कंपनी के एक ही शेयर को अलग-अलग मौकों पर मरयम, हुसैन और नवाज को वापस दे दिया गया था, जबकि उक्त विदेशी व्यापार भागीदारों को कोई पैसा नहीं दिया गया था।
चौधरी शुगर मिल घोटाला: एनएबी ने पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को किया गिरफ्तार
Loading...