ब्रेकिंग:

विवादों का बिग बॉस 13, भाजपा विधायक के बाद अब करणी सेना ने की शो बंद करने की मांग

विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर हुआ बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार शो को बैन करने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग लव जेहाद फैलाता बिग बॉस, जैसे हैशटैग को ट्रेंड कराने लगे। इन ट्वीट्स के जरिए लोग बिग बॉस में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाए थे। बीते दिन ही गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक खत लिखते हुए अपील की थी कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस 13 को जल्द ही बंद कर दिया जाए। उन्होंने अपनी अपील को बल देने के लिए शो पर कई तरह के आरोप लगाते हुए एक लंबी चिट्ठी लिखी थी। अब इस मामले पर सूचना मंत्रालय की ओर से सख्त कदम उठाया गया है। वहीं अब करणी सेना भी बिग बॉस को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है।  करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है। करणी सेना ने इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर कहा-बिग बॉस हिंदू ट्रेडिशन का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है। जेनरेशन को भटका रहा है। शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता। इतना ही नहीं करणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बिग बॉस 13 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बीजेपी एमएलए नंद किशोर ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय में पत्र लिखकर बिग बॉस को बैन करने की मांग की है।

उन्होंने लिखा-ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इस शो का हिस्सा हैं। अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाया गया है, जो कि अहसनीय है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह के शो देश की संस्कृति को ध्वस्त कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार को ट्विटर पर रुठंदठपहठवेे ट्रेंड कर रहा था। लोग शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे थे। ये कोई पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का विरोध हो रहा है। इससे पहले शुक्रवार को जेहाद फैलाता बिग बॉस ट्रेंड कर रहा था। शो में इस बार मेल-फीमेल को एक साथ बेड शेयर करना था। इसमें बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर की थीम थी हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने इस थीं को खत्म कर दिया था।

Loading...

Check Also

शेमारू उमंग के ‘मैं दिल तुम धड़कन’ ने पूरे किए 100 एपिसोड्स

सूर्योदय भारत समाचार सेव , मुंबई : टीवी की दुनिया में हर उपलब्धि का जश्न …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com