नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डूडाराम बिश्नोई ने दावा किया है कि अगर उनको विधायक चुन लिया जाए तो न सिर्फ वह न सिर्फ नशे, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर देंगे बल्कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होने वाले चालान जैसी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। यह बात उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है। उन्होने कहा, ‘आप सब मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजोगे, नशे की बात, एजुकेशन की बात, मोटर वाले आपको चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कते हैं, जब आपके बेटा एमएलए बनेगा तो अपने आप खत्म हो जाएंगी’। हालांकि डूडाराम ने यह बताया कि जिस मोटर व्हीकल एक्ट को उन्हीं की पार्टी की सरकार ने संसद में पास करवाकर लागू किया है उससे वह कैसे निजात दिला देंगे। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे। बीजेपी की ओर से मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं और कांग्रेस की ओर से अभी तक सीएम पद का कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। हालांकि पार्टी इस समय आपसी तकरार से जूझ रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी प्रत्याशी: विधायक बना तो नशे, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर देंगे, चालान कटने जैसे दिक्कतें तो खुद ही हो जाएंगी खत्म
Loading...