ब्रेकिंग:

पटना में बाढ़ के बाद बढ़ता जा रहा बीजेपी और जेडीयू में आपसी टकराव, गिरिराज सिंह के हमले लगातार जारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के बाद बीजेपी और जेडीयू में ही आपसी टकराव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जहां मोर्चा संभाले हुए वहीं अभी तक जेडीयू ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि संजय कुमार झा ने मोर्चा संभाल लिया है. कुछ दिन पहले गिरिराज सिंह ने ट्वीटर पर कहा था, ‘आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है… मैं बिहार NDA की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं जहाँ पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.’ उनके इस ट्वीट पर आज संजय कुमार झा ने ट्वीट पर ही जवाब दिया, ‘सनातन धर्म व हिन्दू समाज के मुद्दों की तथाकथित अगुआई की कड़ी में..काश गंगा के घाटों में बाढ़ को लेकर छींटाकशी के बदले, लोग गंगा के पानी में बिहार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र में अपनी सरकार से पैरोकारी करते दिखते. कम पानी, अवरुद्ध बहाव बाढ़ के मुख्य कारणों में है.’ हालांकि इस ट्ववीट में संजय कुमार झा ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके लिखने के अंदाज से साफ जाहिर हो रहा है कि निशाना किसकी ओर है. ऐसा लग रहा है कि जेडीयू के नेता भी अब गिरिराज सिंह को उन्हीं की भाषा में जवाब में देने का फैसला कर लिया है. संजय झा ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भी निशाना था. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि पटना के जलजमाव पर उन्होंने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से बात कर फ़रक्का बैराज के 119 गेट खुलवा दिए हैं. इस पर संजय झा ने जवाब दिया कि वो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव से बात कर खुलवाया है. लेकिन 109के बाद 110वां गेट कब बना यह मालूम नहीं है. राजनीतिक हल्कों में माना जा रहा हैं कि जब संजय झा जैसे नेता जो जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के बीच हर मुद्दे पर संकटमोचक का काम करते हैं और अगर वो भी बयानबाज़ी में कूद जाएं तो समझिए पानी सर से ऊपर चला गया है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com