टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हरभजन को पिछले तीन साल से अधिक समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भज्जी बहुत जल्दी अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं। यह फैसला वह इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड लीग में भाग लेने के लिए कर सकते हैं। हरभजन सिंह पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उनहों अपना आखिरी मुकाबला 2016 के एशिया कप में खेला था। बीसीसीआई के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक नहीं खेल सकता, जब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ना लिया हो। हाल ही में युवराज सिंह के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में भाग लिया था। द हंड्रेड लीग जुलाई 2020 में शुरू होगी। इस लीग में 25 विदेशी खिलाड़ियों की सूची को शामिल किया गया है, जिसमे हरभजन सिंह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 अक्टूबर को लंदन में होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल हरभजन सिंह का नाम ड्राफ्ट में है और अगर उन्हें किसी टीम में चुन लिया जाता है, तो फिर उन्हें बीसीसीआई को अपने आगे के कदम के बारे में बताना होगा। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं वन-डे में 236 मुकाबले खेलकर 269 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 28 मैच में उन्हेंने 25 विकेट लिए हैं।
जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है हरभजन सिंह
Loading...