विशाखापत्तनम: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (IND vs SA) में भारत विशाखापत्तनम के डा. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में इस उम्मीद के साथ उतरेगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा अपनी इस फार्म को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में दोहरा पाएं. मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि वह ओपनर के रूप में व्यवस्थित होने के लिए रोहित शर्मा को पर्याप्त समय देने के लिए राजी हैं. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कहा कि टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ धैर्य दिखाने के लिए तैयार है. रोहित टीम की योजनाओं में फिट होने के लिए अपना पर्याप्त समय ले सकते हैं. हम रोहित शर्मा को बतौर ओपनर के रूप में कोई हड़बड़ी या जल्दबाजी नहीं है. उन्हें अपनी लय हासिल करने और अपना पसंदीदा खेल खेलने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. विराट ने कहा कि रोहित काफी लंबे समय तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और अब बतौर ओपनर उनके और टीम दोनों के लिए एक अवसर है.उन्होंने कहा कि हम उनसे एक तय किस्म की बैटिंग करने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि वह अपने अंदाज में बैटिंग करें. मैच बुधवार से विशाखापत्तनम में शुरू हो रहा है. इससे पहले भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही थी. विंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद रोहित की बेहतरीन फार्म को देखते हुए युवराज सिंह सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने बयान दिया था कि मुंबई के इस बल्लेबाज को सभी प्रारूपों में खेलना चाहिए और उन्हें टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में अधिक मौके मिलने चाहिए. ध्यान दिला दें कि रोहित विंडीज दौरे पर गई टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी, जिसको लेकर खासी चर्चा हुई थी. विंडीज दौरे में केएल राहुल को बतौर ओपनर खिलाया गया था. और अब केएल राहुल को टीम से ड्रॉप करने के बाद रोहित शर्मा के लिए इलेवन में जगह बन सकी है.
IND vs RSA 1st Test: रोहित शर्मा को पर्याप्त समय देने को तैयार विराट कोहली
Loading...