हरदोई। लगातार हो रही बारिश से आम जीवन प्रभावित हुआ है वही किसानों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है लगातार हो रही बारिश से जमीन में अधिक नमी पहुँचने के चलते फसल बर्बाद हो रही है जिससे कि किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है वही शहर में बारिश ने गुरुवार रात से लोगों को अपने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार रात से शुक्रवार तक 44.2 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है और अभी एक दिन और भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से किसानों व आम जन काफी चिंतित है बारिश से नगर की नालियां उफना रही हैं । वही कोतवाली के पास जलभराव से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश में गैर जनपद से आने वाली सब्जियों के ना पहुंचने से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं । जिसका सीधा असर अब आमजन की जेब पर पड़ रहा है वही 1 हफ्ते से आसमान में छाए काले बादलों से मौसम से पारा काफी नीचे पहुंच गया है लेकिन बारिश बच्चों के लिए सुकून लेकर आई है शुक्रवार की सुबह बारिश होने के चलते अधिकांश स्कूलों में छुट्टी कर दी गई जिसका बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया नगर के अधिकतर मोहल्लों में पानी भर गया है परन्तु बारिश रुकते ही पानी सड़को को साफ कर देता है मुख्य मार्ग पर नगर पालिका से लेकर कोतवाली तक सड़को पर जबदस्त पानी भर जाता है। कहार बिरादरी के लोगों ने तालाब महंगे लेकर सिंघाड़े का काम किया पहले पानी न बरसने से कहार परेशान रहता था परन्तु अब धूप न निकलने से परेशान है क्योंकि सिंघाड़े की बेल पर कीड़े लग गए है और बारिश के कारण दवाई नही डाल पा रहे है अत्यधिक बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त दिखाई पड़ रहा है।
बारिश ने लोगों को घर में किया कैद, किसानों को भी भारी नुकसान
Loading...