इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारतीय मोबाइल बाजार में LG Q60 स्मार्टफोन पेश किया है। LG Q60 एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं।
LG Q60 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है। LG Q60 में 2.0GHz का प्रोसेसर है जिसके नाम के बारे में कंपनी ने कोई जानकारा नहीं दी है। LG Q60 में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।LG Q60 का कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल मिलेगा। दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का सपोर्ट है।
LG Q60 की बैटरी
इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। इसका वजन 172 ग्राम है। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। इसके अलावा इस फोन में डुअल एप फीचरप है। गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है। फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एलटीई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है। इस फोन में DTS:X 3D सराउंड साउंड भी मिलेगा। साथ ही फोन को मिलिट्री ग्रेड का प्रोटेक्शन मिला है।
LG Q60 की कीमत और उपलब्धता
फोन की कीमत 13,490 रुपये है और इसकी बिक्री एक अक्टूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से होगी।
LG ने भारत में लॉन्च किया अपना नया Q60 स्मार्टफोन, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा
Loading...