ब्रेकिंग:

चेन्नई : आर के नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन ने बड़ी जीत हासिल की

चेन्नई : आर के नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने करीब 40,000 हजार वोटों के अंतर से AIADMK के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को हराया. DMK उम्मीदवार तीसरे मरुधु गणेश तीसरे स्थान पर रहे. आरके नगर का यह नतीजा पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले दिनाकरन ने कहा,  निर्दलीय हूं पर AIADMK के कार्यकर्ता भी मेरे साथ हैं. दिनाकरन को सभी चरणों की काउंटिंग में अच्छी खासी बढ़त मिल गई थी. उन्होंने कहा कि अम्मा की दुआएं मेरे साथ हैं. अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव कराया गया.इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरुधु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे. मतगणना के रुझानों में टीटीवी दिनाकरण को मिल रही बढ़त के बाद से ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जाने लगा. इस दौरान दिनाकरन और अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई.

इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा के समान था, क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है.

 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com