एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ड्रीम गर्लबॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर रही है, लेकिन आयुष्मान अभी रुकने के मूड में नहीं हैं। आयुष्मान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। ये फिल्म आयुष्मान की 2016 की हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। पहली फिल्म, शुभ मंगल सावधान, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के विषय पर आधारित थी, जबकि ये सीरीज गे लव स्टोरी है। आयुष्मान फिल्म में गे का रोल निभा रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो ट्विटर से शेयर किया। प्रोमो ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान के सभी आर्टिस्ट को पेश किया। जिसमें आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार, मान गागरो, पंखुरी अवस्थी और नीरज सिंह जैसे कलाकार शामिल थे।आयुष्मान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। जितेंद्र कुमार इस फिल्म में आयुष्मान के क्रश बनेंगे। वह वायरल सीरीज कोटा फैक्ट्री सहित कई वेब शो में नजर आ चुके हैं। शुभ मंगल ज्यादा सावधान का नया प्रोमो इस बात की पुष्टि करता है कि फिल्म समलैंगिकता जैसे मुद्दे पर कॉमेडी के साथ महत्वपूर्ण संदेश देगी।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान का नया प्रोमो आउट, गे बनकर लड़के के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान
Loading...