ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल : दोस्तों संग बना रहे हैं ‘बाइक ट्रिप’ का प्लान तो जाएं इन जगहों पर

आप सभी ने कभी न कभी दोस्तों के साथ बाइक पर लद्दाख ट्रिप जरूर प्लान की होगी। वो अलग बात है कि इस तरह की ट्रिप का सपना कम ही लोग पूरा कर पाते हैं। कोई बात नहीं अगर आप लद्दाख नहीं जा सकते तो क्या हुआ, लद्दाख जैसी जगह तो जा ही सकते हैं। जी हां, बिल्कुल वैसी ही खूबसूरत और हसीन वादियों से घिरी इन जगहों पर दोस्तों संग बाइक ट्रिप का मजा आपको सुनहरी यादें देने के लिए काफी है।
गिरनार, गुजरात
ऐसा माना जाता है की गिरनार के पर्वत हिमालय से भी पुराने वक्त से इस दुनिया मे मौजूद हैं। अहमदाबाद से 327 किलोमीटर दूर जूनागढ़ के पास गिरनार के पहाड़ स्थित है। गिरनार पर्वत के आसपास के इलाके में बहुत सारे पौराणिक मंदिर और पुरातन स्थल हैं।एबॉट माउंट, उत्तराखंड
देवों की भूमि उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगह हैं। यहां पर हर तरह के पर्यटकों के लिए घूमने लायक जगह हैं। लेकिन धीरे-धीरे यहां लोगों की भीड़ जमा होती जा रही है। ऐसे में अगर आप सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के एबॉट माउंट जाएं।
स्पिति घाटी, हिमाचल प्रदेश
भारत और तिब्बत के बीच सुंदर सा राज्य हिमाचल प्रदेश के उत्तर पूर्वी में एक खूबसूरत सी जगह है। इस जगह का नाम स्पिति है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आप यहां के एक भी दृश्य को कैमरे में कैद करना नहीं भूलेंगे। यहां के नजारों की तस्वीर देखते ही बनती है।
दूधपथरी, कश्मीर
श्रीनगर से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दूधपथरी। दूधपथरी को भारत की कुछ चुनिंदा सुंदर जगहों में से एक माना जाता है। यहां दूर-दूर तक हरी घास के मैदान फैले हुए हैं। दूधपथरी के कोमल हरी घास के मैदान में घूमने से आपको इस बात का एहसास होगा कि यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com