लखनऊ। राजधानी में आए दिन बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहें हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र का देखने को मिला है, जहां काली पल्सर पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने सेक्टर-11 में साईकिल से स्कूल जा रहे आदित्य मिश्रा (13) के अपहरण का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता ने बच्चे के अपहरण में विफल होने पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। देखने वाली बात यह है कि पुलिस अभी तक इस घटना से अनजान बनी हुई है। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पुलिस अभी मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने पहले लात मार कर स्कूल जा रहे आदित्य को सड़क पर गिराया और फिर जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। बदमाश जब अपने इस कृत्य में विफल रहें, तो उन्होंने आदित्य पर चाकू से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया। ऐसा ही एक मामला सोमवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र का देखने को मिला है, जहां काली पल्सर पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने सेक्टर-11 में साईकिल से स्कूल जा रहे आदित्य मिश्रा (13) के अपहरण का प्रयास किया।
अगवा करने में असफल रहे बदमाशों ने बच्चे को मारा चाकू, घायल
Loading...