ब्रेकिंग:

चार सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, पांच लोगों की हुई मौत और छह लोग घायल

उत्तराखंड: आज सोमवार को उत्तराखंड चार सड़क हादसों से दहल गया। जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
पौड़ी में थाना क्षेत्र थलीसैंण के अंतर्गत रामनगर थलीसैंण की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन पूर्वी नयार नदी में समा गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। जसपुर में हुए एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई। मृतकों का नाम सैफू (22) और मो. राशिद (26) पुत्र मो. हनीफ निवासी मोहल्ला चौहान हैं। बताया गया कि दोनों आज सुबह 4:00 बजे पिकअप गाड़ी से खराड़ी जा रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।  भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रातीघाट में हुए हादसे में सूरज सिंह मेहरा (21) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी हल्द्वानी नारायण कॉलोनी की मौत हो गयी। युवक आम्रपाली में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था। मृतक हल्द्वानी से रानीखेत अपनी पल्सर बाइक से जा रहा था। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में ही हल्द्वानी से जागेश्वर रही कार ने सड़क किनारे खड़े रामगाढ़ स्थित लघु विद्युत परियोजना में कार्यरत विनोद पांडे को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में कार सड़क से 20 मीटर नीचे जा गिरी। कार सवार चार लोग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले मामूली घायल हुए हैं।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com