ब्रेकिंग:

दलीप ट्रॉफी: ईश्वरन के शानदार शतक की मदद से इंडिया रेड ने फाइनल के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा

बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार शतक की मदद से इंडिया रेड ने यहां इंडिया ग्रीन के खिलाफ दलीप ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। इंडिया ग्रीन की पहली पारी 72.1 ओवर में 231 रन पर ढेर हो गई जिसके बाद इंडिया रेड ने दिन का खेल खत्म होने तक 52 ओवर में दो विकेट पर 175 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन ने नाबाद 102 रन की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल खत्म किया गया तब अंकित कल्सी 11 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड की टीम इंडिया ग्रीन से सिर्फ 56 रन पीछे थी जबकि उसके आठ विकेट शेष है। इससे पहले ईश्वरन ने कप्तान प्रियांक पांचाल (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे कर्नाटक के बल्लेबाज करूण नायर 20 रन की अपनी पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इससे पहले मार्कंडेय ने 121 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेलने के अलावा अंकित राजपूत (39 गेंद में 30 रन) के साथ अंतिम विकेट के लिए 59 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और इंडिया ग्रीन को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया ग्रीन की टीम एक समय 112 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन मार्कंडेय ने पहले तनवीर उल हक (18) के साथ नौवें विकेट के लिए 60 और फिर राजपूत के साथ अंतिम विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com