ब्रेकिंग:

विराट ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, बताया विश्व क्रिकेट का सबसे मुकम्मल गेंदबाज

कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी-20 विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है। बुमराह को करियर की शुरुआत में टी-20 विशेषज्ञ गेंदबाज कहा जाता था। कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से उसने इसे गलत साबित कर दिया है। कहा, ‘वह अपने एंगल, स्विंग और रफ्तार से सभी को चकमा देता है। मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज है। यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिस पर टी-20 विशेषज्ञ होने का ठप्पा लगा हो, वह आकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इस तरह गेंदबाजी कर रहा है। उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि हर प्रारूप के लिए एक तय परिपाटी है।’ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। कोहली ने कहा कि बतौर कप्तान टीम में बुमराह का होना उनकी खुशकिस्मती है। उन्होंने कहा, ‘बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहता है। उन्होंने अपना जीवन वैसे ही ढाल लिया है। वह इतना अनुशासित है और अपनी खुराक का काफी ध्यान रखता है।’ कोहली ने कहा कि बुमराह की रफ्तार और विविधता का सामना कर रहे बल्लेबाजों से उन्हें सहानुभूति है। उन्होंने कहा,’मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह हमारी खुशकिस्मती है कि वह हमारी टीम में है। ऐसा बहुत कम होता है कि टीम में ऐसे गेंदबाजों की ईकाई हो जो साथ में विकेट लेते हैं, एक दूसरे के साथ साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं।’कोहली ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ‘जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला और विदेश में सबसे सटीक भारतीय गेंदबाज है। यही वजह है कि वह लगातार अंतिम एकादश में हैं। जब विकेट गेंदबाजों का मददगार नहीं हो, तब भी वह नियंत्रण लाता है। यह उसकी ताकत है और वह बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण तीनों में उपयोगी है।’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com