ब्रेकिंग:

ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराना सुनिश्चित करें: पुलकित खरे

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज शाहाबाद के सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद ग्राम पंचायत मलकापुर शाहाबाद देहात के मजरा सफीपुर में संचालित गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पशुओं के चारे, पानी, छाया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होने ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी से कहा कि पशु आश्रय के समुचित देखभाल कराते रहे और किसी प्रकार की असुविधा आदि के सम्बन्ध में तत्काल उप जिलाधिकारी शाहाबाद से सम्पर्क करें। पशु आश्रय स्थल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था न होने की जानकारी पर उन्होने कहा कि विद्युत विभाग से विद्युत व्यवस्था कराई जायेगी। ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निमार्ण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि भूमि का चयन कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराना सुनिश्चित करें ताकि ग्राम वासियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लाक स्तर के अधिकारी पंचायत भवन में ही कर सकें।

पशु आश्रय से 10 लोगों द्वारा दो-दो गौवंश लेने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधान से कहा कि तहसील स्तरीय समिति में इसका प्रस्ताव पास करायें और शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त ही उक्त व्यक्तियों को गौवंश दिये जाये। इसी तरह जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक शाहाबाद के ग्राम कौडरा सरैया में संचालित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण डीसी एनआरएलएम ने, खनिगंवाकंला का डीएफओ ने, नरहाई का एसओसी चकबन्दी ने, ब्लाक टोडरपुर के ग्राम करावां का जिला प्रोबेशन अधिकारी, फतेपुरगाजी का जिला विकास अधिकारी ने, मझिला का जिला विद्यालय निरीक्षक ने, कुसमा का एआरसीएस ने, अंडौरी का डीडी कृषि ने, आंझी का अपर जिलाधिकारी ने, रेभामुरादपुर का मुख्य विकास अधिकारी ने, ब्लाक पिहानी के ग्राम उमर खेड़ा का अधिशासी अभियंता जल निगम ने, मंसूरनगर का जिला पूर्ति अधिकारी ने, रामपुरकोटा का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने तथा कुवरपुर वशिठ पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण अधिशासी अभियंता आरईएस द्वारा किया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com