नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 फीसदी गिरकर 36,562.91 पर और निफ्टी 225.35 अंक यानी 2.04 फीसदी गिरकर 10,797.90 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, कमजोर वृह्द आर्थिक आंकड़ों और अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री घटने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.65 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 604 अंक गिरकर 26824 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, आईटी, फार्मा में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.10 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.18 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है। मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा और एक दिन में उनको 2.79 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 30 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,98,451.66 करोड़ रुपए था, जो आज 2,79,036.66 करोड़ रुपए घटकर 1,39,68,329.67 करोड़ रुपए हो गया।जून-तिमाही की जीडीपी ग्रोथ घटकर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट भी कम रही। मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी रही। विश्लेषकों के मुताबिक, इन वजहों से बाजार में बिकवाली बढ़ गई।
औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का और निफ्टी 10798 पर बंद
Loading...