ब्रेकिंग:

रिटायरमेंट से पहले लाइनमैन की चाकू से गला रेतकर हत्या, खेत से बरामद हुआ शव

जम्मू: जम्मू के गरोटा में पीडीडी विभाग में तैनात लाइनमैन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसकी लाश खेत से बरामद हुई। हत्या के आरोप में एक व्यक्ति हेमराज को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोमदत्त पीडीडी विभाग में लाइनमैन था। शुक्रवार को विभाग की तरफ से उसे एक कारखाने की लाइट काटने भेजा था। इसी दौरान कारखाना मालिक के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी। शनिवार को अपनी नौकरी से रिटायर होना था। वह सुबह करीब सात बजे घर से निकला था। साढ़े सात बजे परिजनों को उसके मरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने खेत में पड़ी लाश कब्जे में ले ली। शक के आधार पर हेमराज को हिरासत में लिया गया है। हेमराज के साथ सोमदत्त की पुरानी रंजिश थी। जमीनी विवाद भी चल रहा था।

शुक्रवार को हेमराज ने उसे मारने की धमकी दी थी। मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि कई बार उसके पिता को मारने की धमकियां मिली थीं। मृतक के भतीजे चंद्रशेखर ने बताया कि कारखाने की बिजली काटने के बाद हत्या हुई है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लाइनमैन सोमदत्त ने शनिवार को रिटायर होना था। परिजन रिटायरमेंट के समारोह की तैयारियों में जुटे थे। ऑफिस से उन्हें घर लाया जाना था। इसके लिए गाड़ियां भी बुक कर रखी थीं। सुबह सात बजे कुछ जरूरी सामान लेने सोमदत्त घर से निकला था। आधे घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर सुनने को मिली। पुलिस के अनुसार सोमदत्त के गले की नस कटने से उसकी मौत हुई। उसने मरने से पहले परिजनों को फोन किया था कि उसका गला काट दिया गया है। वह खेत में है। इधर बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। आरोपी हेमराज से पूछताछ जारी है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com