ब्रेकिंग:

तीन देशों के दौरे से भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी अरुण जेटली के परिवारवालों से की मुलाकात

नई दिल्ली: तीन देशों के दौरे से भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित घर जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान उनके परिवारवालों से की मुलाकात. बहरीन में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद किया था. उन्होंने कहा था, “यह मानना मुश्किल है कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली नहीं रहे.” पीएम मोदी ने फोन पर अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात भी की थी. अरुण जेटली की पत्नी और बेटे ने पीएम मोदी से से इस दौरान निवेदन किया था कि वह अपना विदेश दौरा निरस्त ना करें.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का रविवार को निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हिंदू रीति रिवाज से हुए अंतिम संस्कार में अरुण जेटली के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई बीजेपी नेता भावुक नजर आए. बीजेपी के अलावा बाकी दलों के नेताओं ने भी निगम बोध घाट पर जेटली को अंतिम विदाई दी थी. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

कपिल सिब्बल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी जेटली को अंतिम विदाई दी थी. बता दें कि बीते शनिवार को 66 साल की उम्र में अरुण जेटली का निधन हो गया था. उनको बीते 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी. अरुण जेटली की हालत बीते शुक्रवार को ही बिगड़ गई थी. अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ को लेकर नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका बीते गुरुवार को डायलसिस किया गया था.

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com