गणेश चतुर्थी 2019 में 2 सितंबर को मनाई जाएगी और गणेश चतुर्थी पर लोग भगवान गणेश की स्थापना करने के बाद गणेश चतुर्थी का व्रत रखते हैं, भाद्रपद मास में गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान श्री गणेश के भक्त भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को अपने घर में स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा – अर्चना करने के बाद उनका गणेश विसर्जन किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है गणेश चतुर्थी व्रत के नियम भी होते हैं, गणेश चतुर्थी पर व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं ? अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता रहे हैं गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाएं क्या ना खाएं…
गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाएं
1.गणेश चतुर्थी के दिन व्रत में मीठे का प्रयोग करें। इसके लिए आप साबूदाने की खीर खा सकते हैं।
2. गणेश चतुर्थी पर अगर आप दिन के समय में सिर्फ फलाहार का ही करें। फलाहार के अलावा गणेश चतुर्थी के दिन किसी और चीज का सेवन नहीं किया जाता।
3. गणेश चतुर्थी के दिन दही का सेवन करें। इसी के साथ रस वाले फल भी खाएं। ऐसा करने से आपके शरीर में पानी की कमीं नही होगी।4.गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलने के समय आप उबले हुए आलू में काली मिर्च और व्रत का नमक डालकर खा सकते हैं।
5.गणेश चतुर्थी का व्रत खोलने के लिए आप कुट्टु के आंटे की रोटी या परांठा बनाकर खा सकते हैं। लेकिन ज्यााद न खाएं नहीं तो आपको पेट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
6.गणेश चतुर्थी के व्रत में अगर आप पूरे दिन में कभी भी कमजोरी महसूस करें तो चाय का सेवन कर सकते हैं।
7.गणेश चतुर्थी के दिन आप खीरा भी खा सकते हैं। खीरा खाने के अनेक फायदे होते हैं
8. गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलते समय आप बादाम वाला दूध भी पी सकते हैं। ऐसा करने से आपको व्रत में कमजोरी महसूस नही होगी। 9.गणेश चतुर्थी के दिन अगर आप मीठा खाकर आपना व्रत खोलना चाहते हैं तो आप सिंघाड़े का हलूआ भी खा सकते हैं।
10. गणेश चतुर्थी पर व्रत को तोड़ने के लिए पहले बप्पा के प्रसाद का ही प्रयोग करें। उसके बाद ही अन्य चीजों से व्रत खोलें।
गणेश चतुर्थी व्रत में क्या न खाएं
1. गणेश चतुर्थी पर व्रत में जमीन के अंदर की चीजों को खाना वर्जित माना गया है। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन मूली, प्याज, गाजर और चुंकदर का सेवन बिल्कुल भी न करें।
2.गणेश चतुर्थी पर अगर आपने व्रत रखा है तो काले नमक का प्रयोग बिल्कुल भी न करें इस दिन व्रत के नमक का ही प्रयोग करें।
3.गणेश चतुर्थी के व्रत में कटहल से बनी हुई भी कोई चीज नहीं खाई जाती। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गणेश जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
4.गणेश चतुर्थी के व्रत में पापड़. चिप्स, पूड़ी, पकौड़ी,मूंगफली का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।
5. गणेश चतुर्थी के व्रत में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता। इसलिए किसी भी प्रकार से तुलसी ग्रहण न करें।
6.गणेश चतुर्थी के व्रत में इस बात का ध्यान रखें कि घर का कोई भी सदस्य तामसिक भोजन का प्रयोग न करें।
8.गणेश चतुर्थी के व्रत के भोजन में मसालों का प्रयोग न करें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।
9. गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी का भी झूठा कुछ न खाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपका व्रत टुट सकता है।
10. गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का प्रयोग न करें।
Ganesh Chaturthi 2019 : जानिए गणेश चतुर्थी पर व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं ?
Loading...