नई दिल्ली: नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी है. गृह मंत्री अमित शाह पहली बार नक्सल मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष लेवल के अधिकारियों बुलाया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी व डीजीपी कमल नयन चैबे भी मौजूद हैं.इनके अलावा बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. सभी राज्यों के सीएम इस बैठक में शामिल हो रहे हैं केवल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया.
गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. माना जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में जहां नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं, वहां के लिए बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी. यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी है. गृह मंत्री अमित शाह पहली बार नक्सल मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष लेवल के अधिकारियों बुलाया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी व डीजीपी कमल नयन चैबे भी मौजूद हैं.