गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र महुआतर रेलवे क्रासिंग सोनबरसा के बीच बालापार टिकरिया रोड पर अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। आनन फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल भर्ती करा दिया गया ,जहाँ से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो। चिलुआताल प्रतिनिधि के अनुसार मृतक आखिलेश सिंह उर्फ सचिन (30) पुत्र सुरेश सिंह निवासी श्याम नगर मोहरीपुर चिलुआताल एक विद्यालय में अध्यापन व घर पर कोचिंग चला कर जीवन यापन करते थे ।आज सुबह नौ बजे अध्यापन कार्य हेतु महराज चौराहे के पास विद्यालय जा रहे थे कि सोनबरसा के पास पीछे से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया।
जिससे घायल होकर बाइक सहित नीचे गिर गये चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अगल बगल के लोगो ने मोबाइल से इसकी सूचना घायल के परिवार वालो को देकर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया मृतक शादी शुदा था वह अपने पीछे पत्नी सहित डेढ़ साल का बच्चा छोड़ गया है । वह तीन भाइयो में सबसे बड़ा था पिता क्षेत्रीय ग्रामीण बैक मुख्य शाखा में चालक पद पर पर कार्यरत हैं। आनन फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल भर्ती करा दिया गया ,जहाँ से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो।